हाई-प्रोफाइल वैवाहिक समारोह: सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल ने नवदम्पत्ति को दिया आशीर्वाद

जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के बेटे विशेष यादव के विवाहोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के दिग्गज नेता

361

जितेन्द्र अलबेला

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा​स्थानीय भाजपा इकाई के लिए सोमवार का दिन खास रहा, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक साथ शहर में उपस्थिति दर्ज कराई।
ये सभी दिग्गज नेता भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के सुपुत्र विशेष यादव के विवाहोत्सव में शामिल होने पहुँचे और नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
​*मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं*
​मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवाहोत्सव में पहुँचकर नवदम्पत्ति विशेष यादव और उनकी जीवनसंगिनी को सुखद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
सीएम ने कुछ देर मंच पर रुककर नवदम्पत्ति के साथ फोटो खिंचवाया और परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने इस समारोह को हाई-प्रोफाइल राजनीतिक एवं सामाजिक महत्व प्रदान किया।
​ दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
​विवाह समारोह में मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री राकेश सिंह और कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। नेताओं की इस सामूहिक उपस्थिति को ज़िले की राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
​यादव परिवार ने सभी वरिष्ठ नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के आगमन को देखते हुए समारोह स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। इस अवसर पर ज़िले के कई विधायक, पूर्व विधायक, और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
​नेताओं ने समारोह में कुछ समय बिताया और वैवाहिक रस्मों के बाद सभी ने नवदम्पत्ति को बधाई और आशीर्वाद देकर प्रस्थान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.