बिलगढ़ा के विद्यार्थियों ने जनसुनवाई में की प्राचार्या और शिक्षक की हुई शिकायत मिला समाधान का आस्वासन_

37

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में इन दिनो शिक्षा विभाग और शाला में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की शिकायत लेकर बच्चे जिला मुख्यालय पहुँच रहे हैं

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को जनसुनवाई में मोहगांव विकासखंड के बिलगढ़ा हाई स्कूल की कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर के सामने अपने प्राचार्य और नवागत हिंदी विषय के शिक्षक की शिकायत की है। छात्र-छात्राओं का आरोप है,कि लापरवाही के चलते देवगांव मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक शत्रुघ्न सिंह मरावी को हमारे

शासकीय हाई स्कूल में अटैच कर दिया गया है‌‌।इनके आते ही हमारी प्राचार्या के द्वारा कई वर्षों से हिंदी विषय पढ़ाते आ रहे अतिथि शिक्षक श्रवण झारिया को अतिथि शिक्षक के पद से निकाल दिया गया है। जिससे हमारी पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ता जा रहा है। अतिथि शिक्षक झारिया के स्थान पर शत्रुघ्न सिंह मरावी से हिंदी विषय पढ़वाया जा रहा है।शत्रुघ्न मरावी कक्षा में आते ही शुरुआत के दिन से ही अपनी कमजोरी बताते हुए हाई स्कूल की कक्षाओं को नहीं पढ़ा पाने की बात करने लगे हैं। शाला में आने के बाद एक दिन मात्र कक्षा में आये हैं । कहते हैं, कि मैं प्राइमरी का शिक्षक हूँ मुझे हाईस्कूल की कक्षाओं को पढाते आता ही नहीं है। मुझे इस स्कूल से जल्द ही जाना भी है। इसलिए भी स्कूल रोज आ नहीं रहा हूं । इस तरह से बहाना बनाकर वे कक्षा में आना ही बंद कर दिया है। जिससे हम छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती जा रही है। कोर्स पूरा हो भी नहीं पा रहा है। डेढ़ महीने बाद बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं। जिससे हमारी चिंता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। हम अतिथि शिक्षक श्रवण झारिया की पढ़ाई कार्य से बहुत संतुष्ठ रहे हैं। उनका व्यवहार हमारे प्रति बहुत अच्छा रहा है । हमारी शाला में पदस्थ प्राचार्य रोशनी अग्रवाल जो कि मण्डला से बिलगढ़ा आना जाना करती हैं। सामाजिक विज्ञान पढाती हैं और सप्ताह में दो-तीन दिन से ज्यादा स्कूल आती ही नहीं। प्रश्न-उत्तर के अलावा कुछ पढ़ाती- समझाती ही नहीं हैं। इसके अतिरिक्त कोर्स के अंदर के चैप्टर बिलकुल नहीं पढाती हैं। जिससे भी हमारे परीक्षा परिणाम में बुरा असर पड़ेगा। कलेक्टर से मिलकर बच्चों को उम्मीद जाग गई है, कि अब उनकी बात को सुनी जाएगी और जल्द ही अतिथि शिक्षक श्रवण कुमार झारिया को वापस लाया जाएगा और और प्राचार्या अग्रवाल नवागत शिक्षक शत्रुघ्न मरावी पर उचित कार्यवाही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.