समाज एकजुटता के साथ काम करें-नंदकिशोर वर्मा

मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण सागर बंदेवार सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष बनायें गये

64

रेवांचल टाईम्स – भारतीय सेन समाज छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष व मध्यप्रदेश केश शिल्पी मंडल के चेयरमेन माननीय नंदकिशोर किशोरी वर्मा जी आज छिंदवाड़ा सर्किट हाउस में आगमन हुआ।
जहां उनका भारतीय सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार , जिला अध्यक्ष सागर बंदेवार, मंदिर निर्माण अध्यक्ष सुरेंद्र से युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित बंदेवार, जिला युवा अध्यक्ष हेमंत, महिला अध्यक्ष नीतू सराठे दीपक राज बंदेवार, दिनेश बंदेवार, राजकुमार सराठे सहित अन्य समाजिक बंधुओ ने शाल श्रीफल ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर नगर निगम की ओर योजना प्रभारी उमेश प्यासी विशेष रूप से उपस्थित थे
श्री वर्मा ने सर्किट हाउस में समाज के पदाधिकारियों चर्चा करते हुए केश शिल्पी योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी केश शिल्पी बंधुओ से योजना का अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की।
साथ ही श्री वर्मा जी सेन समाज भवन प्रांगण पहुंचे जहां पर सभी सेन समाजिक बंधुओ के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
वही इस अवसर पर श्री नंदकिशोर वर्मा जी द्वारा बनने वाले मंदिर का निरिक्षण कर कि मंदिर निर्माण में हर संभव मदद करने की बात की समाज में श्री नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि अब समाज के अब एकजुट होने का समय आया गया ताकि लोग हमारे समाज की ताकत पहचाने ओर में लोग शिक्षा के क्षैत्र में भी लोग आगे बढ़ रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार ने सभी वरिष्ठ समाजिक बंधुओ की सर्वसम्मति से छिंदवाड़ा जिले के भारतीय सेन समाज के अध्यक्ष पद पर सागर को यथावत रखा गया साथ ही नीतू सराठे को भारतीय सेन समाज का जिला अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सेन भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
इस‌ अवसर पर सेन समाज के वरिष्ठ संरक्षक परसराम बंदेवार, देवकरण बोरकर, जगदीश श्रीवास, मुकेश सराठे, सेवक राम बंदेवार,दिनेश श्रीवास, रामनारायण सराठे, मुन्ना सराठे, राकेश सराठे, अशोक बंदेवार, दीपचंद श्रीवास, राजेश सराठे, अरुण बंदेवार, महेंद्र बंदेवार,दीपक बंदेवार,गोपाल बंदेवार,आदि समाजिक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।

दिनेश बंदेवार
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय सेन समाज छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.