ग्राम सलैया वनग्राम में जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान 

46

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के विकासखण्ड बीजाडांडी जिला मंडला सेक्टर क्रमांक 01 बीजाडांडी की नवांकुर संस्था अनुश्री शिक्षा सामाजिक एवं निशक्त उत्थान समिति बीजाडांडी समिति की सचिव श्रीमती नीतू मिश्रा, परामर्शदाता आदित्य मिश्रा बद्री प्रसाद मरकाम, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष भैयालाल यादव, सचिव  दिनेश कुमार पूसाम जी, सदस्य दलपत बरकडे, गंगाराम यादव, जनपद सदस्य सुभाष कुलस्ते, सी एम सी एल डी पी के विद्यार्थीगण नरेश मरकाम, विनोद कुमार कुलस्ते, हरे सिंह, आदि मिश्रा एवं अन्य छात्र, विकासखण्ड समन्वयक मंजुलता पांडेय सभी के सहयोग एवं श्रमदान के द्वारा खूंटा नाला में 60 बोरियों से पानी रोकने हेतु कार्य किया गया जिससे नाले से खेतों की सिंचाई, मवेशियों को पीने के लिए पानी और ग्रामीणों को अन्य उपयोग के लिए पानी की उपलब्धता बनी रहे। विकासखण्ड समन्वयक के द्वारा जल को बचाने के महत्व पर विशेष चर्चा की गई और श्री आदित्य मिश्रा जी के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई और जल स्रोतों के आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.