संभाग स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में जबलपुर विजेता एवं मंडला उपविजेता रहे
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर मैं महाविद्यालय मंडला द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में आज खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में जबलपुर में नरसिंहपुर को 19 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, यहां फाइनल मैच में जबलपुर ने मंडला को चार विकेट से हराकर चैंपियन बना। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल गुप्ता जी जन भागीदारी अध्यक्ष चंद्रशेखर निखारे जी जन भागीदारी के सदस्य नमन अग्रवाल जी महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर टीपी मिश्रा जी, प्रवक्ता डॉक्टर एसके श्रीवास्तव जी मंडला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुधीर उपाध्याय पूर्व प्राचार्य डॉ विजेंद्र चौरसिया जी तथा विभिन्न महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी डॉक्टर विवेक जायसवाल जी ,डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी जी डॉक्टर प्रशांत यादव डॉक्टर रवि यादव डॉक्टर देवेंद्र बघेल डॉ अनूप परिहार डॉक्टर निलेश चौरे जी का विशेष एवं से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच जबलपुर के यस को तथा मैन ऑफ द सीरीज मंडला के अमन कछवाहा को दिया गया। अंत में प्रोफेसर टी पी मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।