जिला न्यायालय परिषर डिण्डौरी में पंच-ज अभियांन के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया…

52

 

दैनीक रेवांचल टाइम्स – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में ‘‘वृहद वृक्षारोपण अभियान‘‘ के अंतर्गत जिला न्यायालय परिषर डिण्डौरी मे’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ के दिन आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश नीना आशापुरे द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हुए व्यक्त किया कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदुषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके साथ ही वर्तमान में उचित मानव स्वास्थ्य, मरूस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है, साथ ही समस्त व्यक्तियों से अपने जीवन में कम से कम एक फलदार व छायादार वृक्ष को लगाने व सुरक्षा करने का संदेश दिया। हम सबका यह संवैधानिक कर्तव्य है कि हम लोग प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करें, साथ ही जंगलों, नदियों, झीलों आदि का बचाव करें तथा जानवरों के प्रति करूणा का भाव रखे।
उक्त कार्यक्रम में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार डांगी, जिला रजिस्ट्रार नोडल अधिकारी उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मोहसीना खान, प्रशासनिक अधिकारी आर.एस.साकेत, अध्यक्ष कर्मचारी संघ श्री भीमप्रकाश रामटेके, संदेश पटेल, डिप्टी श्री सत्येन्द्र यादव, अस्सिटेंट श्री इंदीवर कटारे, श्रीमति शिल्पा साहू, अधिवक्ता श्री डी.एस. धुर्वे, श्री नीरज शर्मा, श्री अभिनव कटारे, श्री रामानंद झा, अन्य अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स श्री धरम सिहं राजपूत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉफ उपस्थित रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.