पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रावासो में मिले उचित स्थान ओबीसी महासभा ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

148

दैनिक रेवांचल टाइम्स – जिले में संचालित ओबीसी के छात्रा वासो में छात्र छात्राओं को हो रही असुविधा और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु नए हॉस्टल खोले तथा संचालित हॉस्टल में सीट बढ़ाए जाने की मांगी को लेकर ओबीसी महासभा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश के मुखिया के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ।दिए गए ज्ञापन में ओबीसी महासभा ने उल्लेख किया है की जिले में ओबीसी समुदाय है परंतु ओबीसी छात्र छात्राओं के लिए जिले में अध्यन करने के लिए छात्रावास व्यवस्थित रूप से संचालित नही है जिससे छात्र छात्राओ का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा होता नही दिख रहा हैं इस वर्ग के हजारों छात्र छात्राएं आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं होने के कारण सुविधा के अभाव में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पाने से वंचित रह जाते है जिले में ओबीसी के लिए हॉस्टल बने हुए हैं पर उनका उपयोग ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी नही कर पा रहे है छात्र छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत ओबीसी महासभा ने ज्ञापन में पांच बिंदुओ पर मांग करते हुए कहा है कि आईटीआई के समीप बना हॉस्टल मेस के साथ सभी व्यवस्थाओं के साथ संचालित किया जाए।वार्ड क्रमांक दो में बना छात्रावास में संस्कृत विद्यालय संचालित है जिसमे छात्रावास संचालित किया जाए।कन्या परिसर में ओबीसी छात्राओ के लिए सीट आरक्षित की जाए।एकलव्य विद्यालय में भी विद्यार्थियों के लिए सीट हो।ओबीसी वर्ग के लिए नवीन छात्रावास खोले जाने की भी मांग की गई।ज्ञापन देने के मौके पर ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल पनेरिया, संरक्षक भागवत यादव,यशवंत बघेल,सुधीर चौरसिया,अंकित प्रजापति,टीकाराम मोहरी,भोले मोहरी, एसके तांडव,संतोषी साहू,अतुल जैन, एस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम,उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.