ठंडे बस्ते में पड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रों को नहीं मिल रहा आवास योजनाओं का लाभ…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेेत्र में जरूरतमंदों को मकान बनाने के लिए राषि आवंटित नहीं की जा रही है। पूर्व में स्वीकृत आवासों का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई दण्डात्मक कार्यवाही नही किये जाने की वजह से केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की मंडला जिले में दुर्गति हो गई है। आज भी पूर्व में स्वीकृत आवास आधे अधूरे पड़े हुए हैं एक भी ऐसा आवास नहीं है जो पूरी तरह पूरा बन पाया हो। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत में आवास स्वीकृत नहीं किये जा रहे हैं। नए आवास बनाने वालों की लंबी सूची है जिसे पूरा करने में संभवत: शासन प्रषासन का पसीना छूट रहा है। सभी जरूरतमंद नए आवास स्वीकृत होने की राह ताक रहे है। लगातार जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन में षिकायत भी कर रहे हैं इसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में मंडला जिले की जनपद पंचायत मवई में घोर लापरवाही चल रही है। पुराने आवासों को पूरा नहीं किया जा रहा है। और नए आवास स्वीकृत करने के लिए परिणामकारी कार्यवाही शासन प्रषासन के माध्यम से कराने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है। जनापेक्षा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नये आवास शीघ्र स्वीकृत किये जावें।