प्रतिमा के आसपास से हटाया गया अतिक्रमण, नगरपालिका ने आखिरकार दिखाई रूचि…

23

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, शहर के लालीपुर तिराहे में स्थापित वीरांगना रानी अवन्ती बाई की प्रतिमा के आसपास अनेक लोगों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही थीं और गन्दगी का अम्बार लगा रहता था जिसकी शिकायतें लगातार हो रही थी और मीडिया द्वारा भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा था। ऐंसे में मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानन नाफडे द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए विगत दिवस अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचकर सभी दुकानों को हटाया गया और प्रतिमा के आसपास साफ सफाई कराते हुए पेंटिंग कराई जा रही है। अवन्ती बाई संघर्ष समिति के सचिव कन्हैया ठाकुर से हुई मुलाकात के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि वीरांगना जी के बलिदान दिवस 20 मार्च के पूर्व प्रतिमा पर कलर भी कराया जायेगा और आश्वास्त कराया गया कि आसपास सौंदर्यीकरण का भी ध्यान रखा जायेगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.