आम आदमी पार्टी ने जिला अस्पताल की व्यवस्था को लेकर की चर्चा

जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

90

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि 28 फरवरी को दिए ज्ञापन में डॉक्टर्स की नियुक्तियों को लेकर और मेटरनिटी वार्ड में बिस्तरों की संख्या जैसे अनेक जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे थे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मेटरनिटी वार्ड में बिस्तरों की संख्या का ताजा उदाहरण 2 दिन पहले देखने मिला जब बच्चा वार्ड में चूहे देखने को मिले अगर ये चूहे नवजात शिशु को हानि पहुंचा देते तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती आम आदमी पार्टी के जिला संगठन पर्यवेक्षक आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि लोगो के जीवन का सबसे जरूरी मुद्दा स्वास्थ्य है परंतु इस ओर किसी भी पार्टी का ध्यान नहीं है सभी बस अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में व्यस्त हैं जनता से इनका कोई सरोकार ही नहीं है। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी नितिन झरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों को सर्वोपरि रखते हुए स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक शांत नहीं बैठेगी। जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा कि इस मुद्दे पर पहला चरण ज्ञापन देने के पश्चात दूसरे चरण में 10 मार्च को प्रेसवार्ता कर (आप) का पत्र मुख्यमंत्री के नाम अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत आम आदमी पार्टी के समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर निवेदन करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम आदमी पार्टी के द्वारा मांग पत्र को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के पते पर पोस्ट के माध्यम से भेजा जाए। और आम आदमी पार्टी यह प्रयास करेगी कि यह पत्र हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री के निवास पर पहुंचे। ताकि वे वोट के अलावा स्वास्थ से वंचित जनता की सुध ले। आम आदमी पार्टी जिला मंडला सक्रिय कार्यकर्ता शिशु सिंधु भलावी ने कहा कि जिले यह अनूठी पहल जनहित के लिए केवल आम आदमी पार्टी ही कर रही है। बाकी पार्टियां तो केवल अपना फायदे नुकसान में उलझी हुई हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:12