मां नर्मदा की महाआरती से किया पदभार ग्रहण मनोज बनें विहिप अध्यक्ष
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक जबलपुर के सिहौरा में बीते दिनों सम्पन्न हुई। इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद मंडला के लिए जिला अध्यक्ष पद की घोषणा की गई। यहां पर प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र ने जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज फागवानी को विश्व हिन्दू परिषद मंडला का जिला अध्यक्ष घोषित किया। नियुक्ति की सूचना जैसे ही जिले के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने जमकर आतिबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने सोमवार को महिष्मति घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में पहुंचकर मां नर्मदा की महाआरती की और आर्शीवाद लेते हुए पद भार ग्रहण किया। इस दौरान यहां पर आतिशबाजी की गई। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौंक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। माहिष्मती घाट में अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रृद्धालु, पत्रकार और नागरिकगणों ने पंचचौकी महाआरती में सहभागिता की। इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे नर्मदा जी की आरती उतारी गई इसके बाद ऊँ जय जगदा नंदी आरती गाया गया। जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय राधेकृष्णा, जय श्री राम और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और हिन्दूत्व विचार धारा को लेकर मजबूती से काम किया जाएगा। हर घर भगवा ध्वज की स्थापना के साथ धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों का वृहद आयोजन प्राथमिकता होगी वहीं मंदिरों का जीर्णोद्वार के साथ हर मंदिरों में भजन संध्या किया जाए। साथ ही विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया गया है।
