सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हिंदी माह का रंगारंग समापन: प्रज्ञा ताम्रकार बनीं अखिल भारतीय गीत गायन प्रतियोगिता की विजेता

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा हिंदी माह के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय गीत गायन प्रतियोगिता का सफल और शानदार समापन मंगलवार, 24 सितंबर 2025 रात्रि को हुआ। एक गरिमामयी एवं सांस्कृतिक वातावरण से परिपूर्ण इस आयोजन में बैंक के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों से कुल 15 प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज़ का जादू बिखेरा।
प्रतिभागियों की सुरमयी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुआ, जिसके बाद एक से बढ़कर एक गायन प्रस्तुतियाँ हुईं।
निर्णायक मंडल और विजेताओं का चयन
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में छिंदवाड़ा शहर के प्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज और प्रख्यात संगीत शिक्षिका श्रीमती राखी देव सिन्हा उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों के गायन का बारीकी से मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम स्थान: सुश्री प्रज्ञा ताम्रकार, सहायक प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय
द्वितीय स्थान: अभिलाष गोवर्धन, कनकी शाखा
तृतीय स्थान: अक्षय पांडे, शाखा प्रबंधक, कूकड़ाजगत
प्रोत्साहन पुरस्कार: कृष्ण गोपाल ठाकुर, सुरक्षा अधिकारी एवं कुशल प्रेम राज, सहायक प्रबंधक
पुरस्कार वितरण एवं अधिकारियों का संबोधन
विजेताओं को क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष और मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति-चिह्न एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उपहार दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक संजय कुमार, सुशील कुमार और अनिल नायक की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में सहायक होते हैं, बल्कि कर्मचारियों की छिपी हुई प्रतिभा को भी एक शानदार मंच प्रदान करते हैं। यह आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हिंदी और संस्कृति के प्रति समर्पण को दर्शाता है।