मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना गौमांस को करमुक्त घोषित करने संबंधी राजपत्र को तत्काल निरस्त करने हेतु शासन को सोपा गया ज्ञापन

18

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड बिछिया में हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना द्वारा गौमांस को करमुक्त घोषित करने संबंधी राजपत्र को तत्काल निरस्त करने हेतु माननीय डा मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, भोपाल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिछिया के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद जिला बिछिया के तत्वाधान में सनातनी हिन्दू समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से अवगत कराया गया कि शासन द्वारा हाल ही में गौमांस (cow meat) को करमुक्त घोषित करने की अधिसूचना 18 सितंबर 2025 सीरियल क्रमांक7 अध्याय _उपशीर्षक टैरिफ/शीर्षक मद
0201/ गोवंशीय पशुओं का मांस ताजा, ठंडा टैक्स फ्री जारी की गई है। यह निर्णय न केवल मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के विपरीत है, बल्कि समाज में गहरी असंतोष एवं अशांति फैलाने वाला भी है। गौमांस पर करमुक्ति देना, वस्तुतः गौहत्या को प्रोत्साहन देने जैसा है। एक ओर राज्य सरकार “गौ संरक्षण वर्ष” मना रही है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार का आदेश शासन की अपनी ही नीतियों एवं हिन्दू समाज की आस्थाओं का विरोधाभास प्रदर्शित करता है। यह कदम जनभावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाने वाला है और सामाजिक सौहार्द्र को भी प्रभावित कर सकता है।


वही मध्यप्रदेश शासन तत्काल उक्त आदेश को निरस्त करे तथा गौ – संरक्षण गौ – संवर्धन की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए। यदि यह अधिसूचना तत्काल वापस नहीं ली गई तो मध्यप्रदेश में व्यापक असंतोष एवं अशांति की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतएव इस संवेदनशील विषय पर शीघ्रातिशीघ्र उचित निर्णय लेकर गौमाता की रक्षा का दायित्व निभाएं। उक्ताशय के विषय ज्ञापन कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद्, जिला बिछिया द्वारा प्रकट किए गए। ज्ञापन क्रम में विश्व हिन्दू परिषद से जिला उपाध्यक्ष आजाद चौबे, संघ प्रमुख राजेश अग्रवाल, जिला मंत्री बलदाऊ राजपूत, अनिल राजपूत, जिला धर्मप्रसार प्रमुख विवेक कुमार पाण्डेय, बजरंग दल प्रमुख हितेश तिवारी, प्रखंड मंत्री राजू भाषंत, अभिषेक ठाकुर, ओम मोंगरे, सौरभ श्रीवास, हवन राजपूत, दीपक राजपूत, बंटी जंघेला, मीडिया प्लेटफॉर्म से सुमित गोस्वामी, मनोज यादव और क्षेत्र के सभी सनातनी हिन्दू समाज उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.