स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करें – डॉ. सिडाना
कलेक्टर ने किया वन औषधीय प्रसंस्करण एवं विक्रय केन्द्र का निरीक्षण
मंडला 11 जनवरी 2024
जिला मुख्यालय के वन औषधीय प्रसंस्करण एवं विक्रय केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जिले के उत्पादांे को प्रोत्साहित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार करें। संग्रहण तथा प्रसंस्करण से संबंधित गतिविधियों में स्व सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता का प्रयास करें।
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कहा कि मधुमक्खी पालन, शहद संग्रहण, प्रसंस्करण आदि गतिविधियों में समिति सदस्यों की संख्या बढ़ाएं तथा आवश्यकतानुसार उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करें। इसी प्रकार कोदो कुटकी सहित अन्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने उत्पादों की पैकिंग, ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान वन मंडलाधिकारी पश्चिम नित्यानंदम सहित संबंधित उपस्थित रहे।