रोजाना टूट टूट कर गिर रहा आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के छत का हिस्सा, जान जोखिम में डालकर भविष्य सवारने पढ़ रहे छात्र…डिंडौरी जिले में शिक्षा व्यवस्था चोपट, अजब भ्रष्टाचार गजब भ्रष्टाचार
रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडौरी जिले में जब से सहायक आयुक्त पद में संतोष शुक्ला ने पद ग्रहण की है जब शिक्षा व्यवस्था में ग्रहण ही लगने की जनचर्चा का विषय बना हुआ है इस जिले में बैगा आदिवासी बच्चों को अच्छी शिक्षा व खान पान रहन सहन के लिए सरकार ने खजाने खोल दिये है पर जिले में बैठें जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी गरीब बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं में अपना हक मारकर उनका मुँह पोछ रहे है और गरीब के बच्चे आज भी अच्छी शिक्षा अच्छा खाना पानी बिस्तर औऱ भवन के लिए तरश रहे है और जिम्मेदार सहायक आयुक्त और उनके क़रीबी मौज कर रहे है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले के शहपुरा में जर्जर भवन में रहने को मजबूर छात्र छात्राएं, भवन का हिस्सा टूटकर हुआ धराशाई
आलीशान भवन बनकर हुआ तैयार, राजनीति के चक्कर में छात्रों का नही हो पा रहा प्रवेश
डिंडोरी जिले शहपुरा में स्थित आदर्श एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के वर्षो पूर्व जर्जर हो चुके भवन में सैकडो छात्र छात्राएं जान जोखिम में डालकर अध्यन कर रहे है विद्यालय एवं छात्रावास का जर्जर हिस्सा प्रतिदिन टूट टूट कर गिर रहा हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है करोड़ों की लागत से आवासीय विद्यालय का नया भवन भी बनकर तैयार हो चुका है फिर भी नव निर्मित आवास एवं स्कूल भवन में छात्र छात्राओं को रहने या पढ़ने के लिए प्रवेश नही कराया जा रहा है बताया जा रहा की राजनीतिक उलझन के चलते विद्यालय व छात्रावास को नए भवन में संचालित नही किया जा रहा है और आवासीय विद्यालय के सैकडो छात्र छात्राएं जर्जर और खंडहर भवन में रहने और पढ़ने को मजबूर है इस आवासीय विद्यालय में दो गर्ल्स हॉस्टल और एक बॉयस हॉस्टल संचालित है वर्तमान में यहां छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या 741 है। बताया गया कि बुधवार की देर रात जर्जर आवासीय भवन के छज्जे के तीन हिस्से टूटकर धराशाई हो गए और इस हादसे में छात्र बाल बाल बचे । यहां अध्यनरत छात्रो ने बताया की रोजाना जर्जर भवन का थोड़ा,थोड़ा हिस्सा गिर रहा है अब हमको इस स्थान पर रहने में डर लगने लगा है स्कूल एवं छात्रावास पुराने जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है जबकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपए की लागत से पिपराड़ी गांव में आदर्श एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का आलीशान भवन बनकर तैयार हो गया है लेकिन स्थानीय राजनीति के फेर में छात्र जर्जर भवन में रहने को मजबूर है। नवीन आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए माहू झरिया नाम के व्यक्ति ने जमीन दान में दी है उन्होंने बताया मेरे द्वारा इस विद्यालय और छात्रावास को नए भवन में संचालित करने के संबंध में प्रशासन को जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन भी दिया गया है उन्होंने बताया की विद्यालय के प्राचार्य से इस बारे में बातचीत करने पर उनके द्वारा अभद्र तरीके से बात की जाती है विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने नवीन भवन में स्कूल छात्रावास संचालित करने की मांग की है।
इनका कहना है…आधे छात्र छात्राओं को नए भवन में शिफ्ट करा दिया गया है कल तक सभी चले जायेंगे।
संतोष शुक्ला
सहायक आयुक्त डिंडौरी