सांसद से सघन जनसंपर्क करने की मांग जोरों…
रेवांचल टाईम्स – मंडला लोकसभा क्षेत्र मंडला के सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते से जनता की मांग है कि शीघ्र ही संपूर्ण मंडला जिले में सघन जनसंपर्क किया जाए और सभी तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया जाए मंडला जिला को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जाए जिले में रेलवे का विस्तारीकरण किया जाए जबलपुर मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूर्ण कराया जाए मेडिकल कॉलेज का काम भी शीघ्र पूर्ण कराया जाए आकाशवाणी व दूरदर्शन केंद्र को जन उपयोगी बनाया जाए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रयास किया जाए सरकारी तंत्र को सक्रिय किया जाए लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सांसद द्वारा अभियान चलाया जाए विकासखंड या जिला स्तर पर सांसद से मिलने का समय व दिन निर्धारित किया जाए इसके अलावा स्वयं संसद प्रत्येक ग्रामों में जाकर जन समस्याओं का निराकरण करें ऐसी जनापेक्षा है।
![instagram 1](https://revanchaltimes.com/wp-content/uploads/2024/01/moddele-banner-2024.jpg)