लीजिए एक बार फिर विकासखंड बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनिया में अतिक्रमण के हौसले बुलंद..
आचार संहिता के बीच झोपड़ी बनाकर कर लिया कब्जा
दैनिक रेवांचल टाइम्स- अंजनिया- स्थानीय प्रशासन की मौन चुप्पी और अभय दान के चलते जनपद पंचायत बिछिया के अंतर्गत ई ग्राम पंचायत अंजनिया में एक बार फिर अतिक्रमण के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं इससे वे सरकारी भूमि पर सबसे पहले झोपड़ी तान और बाद में मकान बना ले रहे हैं l पर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा है l पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के चलते किए गए कब्जे पर कार्यवाही कर वाहवाही लूट रहा है l बताया जाता है कि इन अतिक्रमणकारियों को स्थानीय प्रशासन हिदायत देने के बावजूद भी ये अपनें बाज से परे नहीं आ रहे है और जमकर ग्राम में कहीं भी सरकारी पड़ी भूमि पर कब्जा जमा कर बैठ रहे हैं l इसके चलते ग्राम वासी राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं की क्यों इन पर राजस्व की कार्यवाही नहीं हो रही l
ग्राम पंचायत नें दिया नोटिस ..
फिलहाल ग्राम पंचायत के द्वारा तहसील में पत्राचार कर अतिक्रमण कार्यों पर कार्यवाही की मांग की है जिसमें प्रथम लक्ष्मीबाई द्वितीय सुभय यादव और चौकी के सामने व्यक्तियों के द्वारा जबरन कब्जा कर झोपड़ी बनाकर बाद में पक्का मकान बनाने की कोशिश की जा सकती है