झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक पर छापेमार कार्यवाही, कर किया दवाखाना सील…

571

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे दवाखानों पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की बहुप्रतीक्षित कार्यवाही हो ही गई।गुरुवार साम पांच बजे के लगभग स्वास्थ्य ,राजस्व ,और पुलिस का अमला संयुक्त रूप से अवैध क्लीनिको पर पहुचा। जहा पर दविश देते हुए बस स्टेंड स्थित एक दवाखाने को जांच के बाद सील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार प्रशासन की टीम ने दो अलग अलग दवाखानों पर रेड की ।जिसमे से पहले गोरखपुर रोड पर स्थित देवांशु वर्मन की क्लीनिक पर दबिश दी गई ।परंतु क्लीनिक बंद पाया गया।जबकि मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा था जांच करने पर दवाई दुकान के दस्तावेज सही पाए जाने पर अमले को बैरंग लौटना पड़ा। जिसके बाद प्रशासन की संयुक्त टीम बस स्टेंड स्थित यशवंत भाषंत्त के दवाखाने पर पहुंची जहा पर क्लीनिक खुली पाए जाने पर तथा दवाखाने से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाए जाने पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई। प्रशासन की इस कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही कई झोलाछाप अपनी दुकान बंद करके भाग खड़े हुए। बीते दिनों जिले के विभिन्न स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टरों पर हुई कार्यवाही के बाद वैसे भी अवैध क्लीनिक का संचालन करने वाले डॉक्टर पहले ही सतर्क हो गए थे और कार्यवाही के भय से उनके द्वारा बहुत ही फूक फूक कर कदम रखा जा रहा था स्वास्थ्य विभाग ने उचित समय देखते ही कार्यवाही को अंजाम दिया। जिनमे एक दवाखाने पर कार्यवाही करते हुए उसमे ताला लगा दिया गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार को साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के मरीज ज्यादातर संख्या में इलाज कराने झोलाछाप डाक्टरों के दवाखाने में आते है परंतु इस दरमियान की गई कार्यवाही में क्लीनीको पर मरीज नही पाए गए ।एक क्लीनिक बंद मिली।दूसरे दवाखाने में भी न ही मरीज मिले न ही दवाइयां क्लीनिक खुली पाए जाने पर तालाबंदी की गई। कार्यवाही के दौरान सीबीएमओ दीपेंद्र धुर्वे, तहसीलदार शांति लाल विश्नोई, थाना प्रभारी बीके पंडोरिया, उप निरीक्षक अशोक तिवारी सहित स्वास्थ्य,राजस्व ,और पुलिस का अमला मौजूद रहा।

इनका कहना है :-
बजाग ब्लॉक में ऐसी जितनी भी क्लिनिक संचालित हो रही हैं रजिस्ट्रेशन नहीं है और बिना परमिशन के चला रहे हैं ऐसे क्लीनिक चलाने वाले झोला छाप डॉक्टरो के ऊपर जिला प्रशासन व हम लोगों के द्वारा कार्यवाही की जा रही है आज दो क्लीनिक में जांच की गई जिसमें यशवंत भाषंत के क्लीनिक में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले जिसके कारण क्लीनिक सील की गई है ऐसे लोगों के ऊपर जिला जिला प्रशासन व ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है क्लीनिक में जो दवाइयां रखे हुए हैं वह दवाइयां किस मेडिकल से सप्लाई की जा रही है इसकी भी जांच कर जल्द ही उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
दीपेंद्र धुर्वे सीबीएमओ
सीएचसी बजाग डिंडौरी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.