जल संसाधन विभाग मण्डला में संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न, कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों पर हुई चर्चा

दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला :- जल संसाधन विभाग मंडला के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में विभागीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता सहायक कार्यपालन यंत्री प्राची ध्रुर्वे ने की उन्होंने कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के विभिन्न लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है ।बेठक में एजेंडावार चर्चा के तहत कर्मचारियों के सातवें वेतनमान निर्धारण, समयमान वेतनमान,सेवा पुस्तिका एवं सेवा सत्यापन, स्वत्व भुगतान, पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से विमर्श किया गया। कलेक्टर मण्डला के आदेशानुसार प्रत्येक तीन माह के अंतराल से विभागीय परामर्शदात्री समिति की नियमित बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं । देखने में यह आ रहा है कि विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक मात्र जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है । अन्य विभागों द्वारा कलेक्टर मण्डला के निर्देशों का पालन न करते हुए अनुशासनहीनता बरती जा रही है । जिसके कारण विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है । इस अवसर पर राधे लाल नरेटी,सतीश चन्द्रौल आर.के.पाठक सतीश मिश्रा, मिश्रीलाल यादव, प्रकाश चन्द्र वरकड़े, बलवंत चन्द्रौल वाय.के.चन्द्रौल,ए.एस.ध्रुर्वे,सहायक यंत्री,एम.एल.पटेल उपयंत्री, सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।