व्रती नगरी पिंडरई में 21 वां संस्कार शिविर का भव्य आयोजन…

29

 

रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर पिंडरई दशलक्षण पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर 21 वां संस्कार शिविर के अंतर्गत आज से 17 सितम्बर तक युग श्रेष्ठ आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पंचम निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर महाराज के मंगल सानिध्य में थावर नदी के मनोहर तट में स्थित भव्य त्रि दिगंबर जिनालयों के मध्य व्रती नगरी पिंडरई की पावन धरती में होने जा रहा है भक्ति, शिक्षण एवं संयम का अद्भुत संगम होगा जिसमें दूर दूर से लगभग 250 श्रावक गणों के साथ साथ पिंडरई के स्थानीय श्रावक भी भाग लेंगे। समाज के अध्यक्ष ने बताया कि 10 दिनों के लिए पिंडरई में सुंदर समवशरण की रचना भी हुई है जिसमें बैठ कर श्रावक श्रेष्ठी जन श्री की आराधना करेंगे और साथ ही तप उपवास से साथ उच्च साधना करते हुए श्रावक गण उत्कृष्ट चारित्र को भी धारण करेंगे।उक्त जानकारी साधु सेवा समिति के प्रभारी ऋषभ जैन ने दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.