कलेक्टर से मिलकर केश शिल्पियों की समस्याओं से अवगत कराया

पांढुर्णा नादनवाडी में सेंटर अधिक दूरी होने के कारण केश शिल्पियों को रही परेशानी

35

 

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह जी से मुलाकात कर उन्हें भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत केश शिल्पियों को प्रशिक्षित कर उनके आर्थिक व सामाजिक विकास कैसे हो ओर उनके रोजगार के साधन कैसे उपलब्ध कराया जायें इसके लिए योजना के अंतर्गत केश शिल्पियों को आधुनिक तरीके से ट्रेनिंग दी जा रही है लेकिन आई टी आई विभाग द्वारा ट्रेनिंग सेंटर पांढुर्णा जिले के नादनवाडी में होने के कारण छिंदवाड़ा जिले के सम्माननीय केश शिल्पी बंधुओ को अधिक दूरी का आर्थिक सामना करना पड़ता है।
हरई, अमरवाड़ा, चौरई,जामई, दमुआ परासिया बिछुआ सहित अनेक केश शिल्पी बंधुओ ने इस बात को अवगत करा कराया कि लगभग 700 सौ अधिक केश शिल्पी ऐसे हैं जो दूरी होने के कारण वे ट्रेनिंग सेंटर समय पर नहीं पहुंच पाते जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
तमाम सभी बातें सुनकर कलेक्टर महोदय जी ने सोमवार 4 बंजे कलेक्टर कार्यालय में आकर मिल कर समस्या हल करने की बात कही।
वही इस अवसर पर भारतीय सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष व मध्यप्रदेश केश शिल्पी मंडल के सदस्य दिनेश बंदेवार भारतीय सेन समाज के जिला युवा अध्यक्ष हेंमत बंदेवार का.जिला अध्यक्ष मिलन सराठे मुन्ना बंदेवार विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रदेश युवा अध्यक्ष अंकित बंदेवार व जिला युवा अध्यक्ष हेंमत बंदेवार ने सभी केश शिल्पियों बंधुओ से निवेदन किया है जो नादनवाडी सेंटर में जिनका नाम है वे कि ‌दिनांक 9/9/2024 दिन सोमवार को समय 4 बंजे स्थान कलेक्ट्रेट कार्यालय में एकत्रित होकर कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सके ओर ट्रेनिंग सेंटर छिंदवाड़ा में खुलवा सकें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.