स्कूल भवन हुआ जर्जर ,प्रबंधन ने मुख्य द्वार में प्रवेश वर्जित हैं, का लगाया बैनर
डिंडोरी जिले से शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली खबर
दैनिक रेवांचल टाइम्स- डिंडोरी,, बजाग शासकीय कन्या हाई स्कूल विक्रमपुर क्षतिग्रस्त है प्रवेश वर्जित है यह पोस्टर किसी और ने नहीं बल्कि खुद स्कूल प्रबंधन ने लगाया है स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस पोस्टर को क्यों लगाया गया है जिसका अंदाजा आप खंडहर तब्दील हो चुके स्कूल भवन के अंदर की तस्वीरों को देखकर बड़ी आसानी से लगा सकते हैं
एक तरह से यह पोस्ट शिक्षा विभाग को आईना दिखाने की कोशिश कर रहा है दरअसल विक्रमपुर गांव के गर्ल्स हाई स्कूल भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह किसी भी वक्त धराशाही हो सकता है लिहाजा जन शिक्षक कार्यालय के छोटे-छोटे दो कमरों में हाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है इस स्कूल की दर्ज छात्राओं की संख्या 150 के करीब है दो सेट वाले बेंच पर तीन-तीन छात्राएं एक दूसरे से सटकर बैठती हैं तो वहीं छात्रों को सोच के लिए खुले में जाना पड़ता है क्षेत्र के जन शिक्षक राजेश पटेल बताते हैं कि स्कूल भवन की हालत बेहद नाजुक है जो किसी भी वक्त जमीदोज हो सकता है लिहाजा स्कूल संचालक के लिए उन्होंने अपने कार्यालय के कमरे खोल दिए हैं
बच्चों की पढ़ाई भी हो रही हैं प्रभावित
जन शिक्षक का कहना है कि कार्यालय में स्कूल के संचालन से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है साथ ही उनके कामकाज भी प्रभावित होते हैं खंडहर हो चुके स्कूल भवन की जानकारी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को स्कूल प्रबंधक के द्वारा लगातार भेजी जाती है लेकिन अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बन बैठे हैं
तीस की जगह साठ बच्चे बैठने मजबूर
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कुलपत सिंह छात्रों की भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए जल्द स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग की है तो वही स्कूल में पदस्थ शिक्षिका मनोरमा मरावी की कहना है की पढ़ाई के लिए सबसे पहले अनुकूल वातावरण का होना आवश्यक होता है छोटे-छोटे कमरे में 30 की जगह पर 60 बच्चे बैठने मजबूर है ऐसे में उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है
विधायक ने साधा निशाना
डिंडोरी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने कहा कि वह डिंडोरी जिले के सरकारी स्कूलों को लेकर जब विधानसभा में आवाज उठाते हैं तो गोलमोल जवाब दिया जाता है वहीं छात्र हेमलता तेकाम का कहना है कि उनका स्कूल भवन जर्जर हो गया है जिसके अंदर जाने से भी डर लगता है जब तेज बारिश होती है तो क्लासरूम के अंदर पानी आता है।
