भोपाल, सोमवार 11 नवम्बर, 2024 ” 10 मामलों को लिया संज्ञान में जिनमे से चार मामले मंडला ज़िले के….
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”10 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 4 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 4 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।
नदी में नहाने गये तीन बच्चे डूबे, दो को लोगों ने निकाला, एक लापता
मंडला जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नेर नदी में बीते शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तीन बच्चे डूब गए। तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे थे। तीनों गहरे पानी में चले गए, जिसके कारण बच्चों ने अपना संतुलन खो दिया और गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक बच्चा डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बच्चों की पतासाजी में जुट गई। देर शाम तक नदी में डूबा बच्चा नहीं मिल सका था। वर्तमान में कार्तिक माह चल रहा है। इस माह स्नान करने का महत्व है। जिसके कारण लोग नदियों में स्नान के लिए पहुंच रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर नियमों के तहत देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
खेत में काम कर रहे चुवक पर लोमड़ी ने हमला कर किया घायल
मंडला जिले के ग्राम देवगांव में विगत कुछ दिनों से वन्य प्राणी लोमड़ी का आतंक मचा है। बीते शनिवार दोपहर ग्राम खेत में जुताई का काम कर रहे एक युवक पर अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिया। लोमड़ी के हमले से युवक को पैर, हाथ में चोट आई है। आसपास के लोगों ने लोमड़ी को भगाया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने लोमड़ी के हमले से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज उपचार के लिए लाया गया। जहां युवक का उपचार किया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, मंडला से मामले की जांच कराकर घायल युवक की चिकित्सा एवं देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
सर्पदंश से युवक की मौत
मंडला जिले के ग्राम बडझर में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हारेंद्र मलगाम उम्र 35 वर्ष अपने खेत में सिंचाई का काम कर रहा था। उसी दौरान खेत में सांप ने दायें पैर में काट दिया। सर्प काटने के कुछ समय बाद युवक बेहोश हो गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से थाना मोहगांव को घटना की जानकारी दी गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर शासकीय नियमों के तहत की गयी आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
चौराहा पर सट्टे का खेल बच्चों के भविष्य पर खतरा
मंडला जिले के नगर के बिंझिया चौराहा क्षेत्र में सट्टे और जुए का खेल अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। यहां खुलेआम सट्टे के मोबाईल काउंटर सक्रिया हैं, और स्थाई काउंटर भी संचालित हो रहे हैं। जिनमें कागज-पेन के साथ खेल चलता है। यह गतिविधि विशेष रूप से समीप स्थित हाईस्कूल के पास अधिक देखी जा रही है। जिससे विद्यार्थियों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।