संदिग्ध हालत में मिला शव, पी.एम.रिपोर्ट के बिना अटकी जांच…

60

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के तहसील घुघरी की सलवाह चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत घोरेघाट के पोषक ग्राम घुरघुटी में 16 तारीख को रात में घर से निकला था औऱ पूरी रात घर नहीं आने पर उसकी पत्नी सुबह उसे ढूंडने निकली तो 17 अक्टूबर को संदिग्ध हालत में उसका शव नदी में तैरते हुए मिला व्यक्ति का शव मिलने से परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताया जा रहा है, वही जानकारी के अनुसार नदी में संदिग्ध हालत में शव मिलने से मृतक की पत्नि ने आरोप लगाया है कि मेरे पति की हत्या की गई है जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से भी जांच की मांग की है..
वहीं परिवार जनों नें आशंका जता रहे है कि घुघरी के डाक्टर बी.एम.ओ. के द्वारा आज दिनांक तक पी.एम.रिपोर्ट नहीं दी गई है, जिस कारण से जाँच अटकी हुई है जल्द ही पी एम रिपोर्ट आ जाये तो पुलिस विभाग भी अपनी जांच प्रारंभ कर दे जांच बिना पी एम रिपोर्ट किस आधार पर करेगी..

इनका कहना है..
मेरे पति की हत्या हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए मैंने सलवाह में और पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की है अब पुलिस और प्रशासन से उम्मीद है कि वो दोषियों को जल्द पकडकर कार्रवाई करें.
प्रेमवती
मृतक की पत्नि

अनेक ऐसी घटनायें विगत कुछ वर्षों से हुई है जिनकी जांच और दोषियों को आज तक नहीं पकड़ा गया है और विगत 17 अक्टूबर को मेरे भाई की भी संदिग्ध हालत में शव मिला है जिसकी शिकायत हमने सलवाह से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को किया है और हम निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाये..
पतिराम उईके
मृतक का चचेरा भाई

मैनें मृतक के परिजनों की शंका को लेकर चौकी प्रभारी से बात की है और उनके कहा है कि आप जांच करके वैधानिक कार्रवाई करें और दोषियों पर कार्रवाई करें..

नारायण सिंह पट्टा
विधायक
बिछिया विधानसभा क्षेत्र

अभी हमें पी.एम.रिपोर्ट अप्राप्त है जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होती है उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी..
लक्ष्मीचंद बिसेन
चौकी प्रभारी सलवाह

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.