भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में काव्यांजलि का आयोजन……

20

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर मंडला में हुआ भव्य कवि सम्मेलन
महिष्मती घाट में आयोजित काव्यांजलि में शामिल हुए देश के ख्याति लब्ध कवि
काव्यांजलि कार्यक्रम में जिले के 25 साहित्यकारों का किया सम्मान…
माहिष्मती घाट मंडला में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर भव्य काव्यांजलि का आयोजन किया गया। जिसमें देश के जाने-माने ख्यातिलब्ध कवियों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा की पंच चौकी आरती के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्हितानंद शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा, कवि विष्णु सक्सेना ने सरस्वती मां के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर जिले के साहित्यकार कवि पत्रकार, समाजसेवी, इतिहासकार एवं विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति में आयोजित काव्य प्रस्तुतियों ने देर रात तक स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया देश के जाने मानें कवि वरिष्ठ गीतकार श्री विष्णु सक्सेना, हास्य व्यंग कवि सुदीप भोला, वीर रस के जाने-माने ओजस्वी कवि श्री सुमित ओरछा, श्रंगार रस की कवित्री सुमित्रा सरल ने भारतीय राजनीति, सनातन, सांस्कृतिक परंपरा, युवाओ की प्रेरणा, देशभक्ति, सरहद पर तैनात जवानों सहित अनेक विषयों सहित हास्य, प्रेम, व्यंग और श्रंगार रस की ओजपूर्ण कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरे आयोजन में शमां बंधा रहा। काव्यांजलि का यह आयोजन मंडला के इतिहास का यादगार पल बन गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित काव्यांजलि उनकी पुण्य स्मृति में समर्पित है। आज के इस भव्य आयोजन में मण्डला जिले के नागरिकों ने अपनी सहभागिता देकर यादगार व भव्य बना दिया । यह कार्यक्रम जिले की साहित्य सांस्कृतिक एवं युवाओं को प्रेरित व जागृत करने का एक माध्यम बना है। काव्यांजलि कार्यक्रम में जिले के लगभग 25 साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र प्रदान कर मंच में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरदार पटेल कॉलेज के प्रचार्य श्री आशीष ज्योतिषी द्वारा किया गया।
सुधीर कसार

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:59