अतिथि शिक्षकों ने प्रशासन की बर्बरता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

35

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के अतिथि शिक्षक महासंघ ने 3 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर भोपाल में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों के ऊपर की गई पुलिस बर्बरता के खिलाफ उचित जांच करके कार्यवाही की मांग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर की है। जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार ने बताया है, कि गुरुवार 3 अक्टूबर को जिले के अतिथि शिक्षक प्रतिनिधिमंडल 3:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में मांग की गई है, कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती को मध्य प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों ने अंबेडकर पार्क भोपाल पहुंचकर अपनी जायज मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करना चाहा था। प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों से सरकार बातचीत करने तैयार नहीं हुई। अतिथि शिक्षक लगातार बैठ रहे। रात्रि लगभग 8:00 बजे भोपाल के अंबेडकर पार्क क्षेत्र की बिजली बंद करके ड्यूटी में तैनात पुलिस ने अतिथि शिक्षकों को खदेड़खदेड़कर के पिटाई की । जिससे दर्जनों अतिथि शिक्षक चोटिल हुए और उनको पास के अस्पताल पहुंचकर उपचार करना पड़ गया। सब के सब अतिथि शिक्षक शारीरिक प्रताड़ना के साथ मानसिक रूप से भी बहुत ज्यादा प्रताड़ित हुए।जिसकी कड़ी निंदा करते हुए उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और अतिथि शिक्षकों के हित में मध्यप्रदेश शासन को निर्देश जारी करने ज्ञापन सौपा गया है। बता दें,अतिथि शिक्षक हित में एक साल पहले 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल पंचायत बुलाकर घोषणा की गई थी।जिसको लेकर आज एक साल बाद भी पालन नहीं किये जाने पर याद दिलाने 10 सितंबर 2024 को भोपाल पहुंचकर एकदिवसीय प्रदर्शन किया गया था।इसके एक दिन बाद डी पी आई के जिम्मेदार अधिकारी,शासन के प्रमुख सचिव और अतिथि शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधियों की बैठक रखकर कुछ मांगों को लेकर आपस में सहमति बनाई गई।जिसको पालन कराने बीस दिन बाद भी कोई आदेश जारी नहीं होते देख अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे थे।
स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए भी पहुंचे सहायक आयुक्त कार्यालय
जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंचकर नये शिक्षा सत्र के मानदेय दिलाये जाने और अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए भी संपर्क साधना चाहा गया। वर्तमान सहायक आयुक्त ने फोन पर आस्वासन दिया कि शुक्रवार 4 अक्टूबर को शाम पांच बजे कार्यालय में बैठकर चर्चा की जाएगी।जिले भर के अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार 04 अक्टूबर को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय पहुंचकर तात्कालिक समस्याओं के समाधान को लेकर निवेदन करेंगे। जिसमें सभी को सुविधानुसार पहुंचने की अपील की गई है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.