गौवंश कि हत्या के विरोध में नारायणगंज नगर के हिन्दू समाज ने भी सौंपा ज्ञापन
रेवांचल टाईम्स – मंडला, सिवनी जिले में बीते दिनों हुए मवेशियों की हत्या के विरोध में जिले भर में प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को सर्व हिंदू समाज नारायणगंज के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नारायणगंज को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई है कि गौवंश की हत्या करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए तथा आगे ऐसे कृत्य ना हो जिसके लिए कड़ा कानून बनाकर गौ हत्या पर फांसी की सजा का प्रावधान रखा जाए
बताया गया कि कुछ दिन पूर्व सिवनी जिला के धनौरा व धूमा थाना के अंतर्गत असमाजिक तत्वों ने आधा सैकंड़ा से अधिक गौवंश की हत्या कर नदी व जंगलो में फेका गया था, जो कि इनकी क्रूर मानसिकता को दर्शाता है, हिन्दू समाज इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों द्वारा सम्प्रदायिक सौहद्र को बिगाडऩे व समाज में मतभेद पैदा करने का षडयंत्र प्रतीत होता हैं , प्रशासन से मांग की गई है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए , ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग तथा समाजसेवी मौजूद रहे जिनमें गया चक्रवर्ती, मुकेश नामदेव, सूरज सोनी,बेनी लाल सिगरौरे बन्टू, प्रशांत सोनी, कपिल सिगरौरे, मृदु साहू, नमन तिवारी, राजुल ज्योतिषी, अनिल यादव तथा अन्य सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।