ट्रक का डीजल हुआ खत्म, बजाग में शहडोल पंडरिया मार्ग पर एक घंटे का लगा जाम

82

रेवांचल टाईम्स – मुख्यमार्ग पर परेशान होते रहे मुसाफिर, मंगली चिल्फी मार्ग हुआ प्रतिबंधित, परवर्तित मार्ग होने से शहडोल पंडरिया राज्यमार्ग पर बढ़ गया यातायात,

वही जानकारी के अनुसार बजाग के मुख्यालय में सोमवार को करीबन साम चार बजे अचानक शहडोल पंडरिया राज्यमार्ग पर चार पहिया एवं भारी वाहनों के पहिए थम गए।जिससे नगर के मुख्य मार्ग पर लगभग एक घंटे तक एक किमी का लंबा जाम लग गया।और वाहनों के पहिए थम जाने से इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले मुसाफिर परेशान होते दिखे। ट्रक में दोबारा ईंधन भरने का बाद वाहन को चालू करने चालक एवं क्लीनर को काफी देर तक मसक्कत पड़ा। एयर बैगेरह निकालने व तकनीकी समस्या के हल हो जाने के बाद ट्रक पुनः चालू हो सका।तब तक मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा । और एक घंटे के लंबे अंतराल के बाद यातायात बहाल हो सका।तब कही जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक ओडी 29 एफ 7989 गल्ला भरकर जबलपुर से रायपुर के लिए निकला था तभी शहडोल पंडरिया मार्ग में बजाग के नजदीक नगर के सबसे व्यस्ततम बड़ तिराहे पर वाहन का ईंधन खत्म हो गया। और वाहन तिराहे पर ही खड़ा हो गया।जिससे नगर में बड़ तिराहे के दोनो ओर एक किमी तक छोटे बड़े दर्जनों वाहनों की लंबी कतारें लग गई और मार्ग अवरुद्ध हो जाने से यातायात प्रभावित हुआ,।हालाकि दो पहिया वाहन और छोटी कारें किसी तरह से निकल पा रही थी ट्रक के क्लीनर ने बताया की जबलपुर से रायपुर जाने वाले मार्ग पर चिल्फी मार्ग प्रतिबंधित हो जाने के चलते बरेला, शहपुरा,डिंडोरी होते हुए लंबी दूरी तय कर परवर्तित मार्ग से रायपुर के लिए निकले थे वाहन में पूर्व की दूरी के अनुमान के हिसाब से डीजल भरा गया था दूरी अधिक हो जाने के कारण ईंधन कम पड़ गया।और रास्ते में ही खड़ा होना पड़ा।गौरतलब है की जबलपुर रायपुर मार्ग पर मंगली चिल्फी के बीच पुल में सुधार कार्य होने के कारण मार्ग प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसके कारण अब वाहनों को परवर्तित मार्ग से आवाजाही करना पड़ रहा हैं जिससे नगर में शहडोल पंडरिया मार्ग पर यातायात भी पहले से ज्यादा व्यस्त हो गया है सोमवार को भी बहुत ज्यादा वाहनों की आवाजाही बनी रही। ऐसे समय पर मार्ग अवरूद्ध हो जाने से भारी संख्या में वाहन फसे रहे और लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.