जिला स्‍तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक का किया गया आयोजन

वित्‍तीय साक्षरता के लिए आरसेटी को दिये जाएं लक्ष्‍य

28

रेवांचल टाईम्स – शासन की स्‍वरोजगार योजनाओं से संबंधित सभी बैंकर्स एक माह में लक्ष्‍य पूर्ति करें सुनिश्चित

बैंक से संबंधित बीमा योजनाओं का लाभ दिलाएं खाताधारकों को
कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्‍यक्षता में जिला कलेक्‍ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्‍तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान लीड बैंक आफीसर प्रवीण गुजरे, स्‍टेट बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के आशीष पाण्‍डे एवं अशासकीय सदस्‍य के रूप में सांसद प्रतिनिधि मेश मालवीय एवं सांसद प्रतिनिधि राजू यादव सहित शासकीय स्‍वरोजगार योजनाओं से संबंधित विभाग प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सर्वप्रथम निर्देशित किया गया कि ऐसे स्‍थान जहां पर नवीन बैंक खुलने की संभावना है उनका आंकलन किया जावे। कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक ऋण दिलाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बहुत से बैंक शासकीय स्‍वरोजगार योजनाओं में लक्ष्‍य अनुसार ऋण वितरण नही कर रहे हैं, इस पर नाराजगी व्‍यक्‍त की गयी और स्‍वरोजगार से संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि जिन बैंकों में शासकीय योजनाओं के खाते हैं उनकी बैंकवार सूची उपलब्‍ध करायी जावे। साथ ही सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि फरवरी 2024 के पूर्व सभी आवंटित शासकीय विभागों के लक्ष्‍य को पूर्णं कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के दौरान बैंकर्स का सीडी रेश्‍यो एवं कृषि क्षेत्र में राष्‍ट्रीय मानक स्‍तर से अधिक पाये जाने पर प्रशंसा व्‍यक्‍त की गयी। समीक्षा के दौरान बैंक से संबंधित प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना एवं अटल योजना से संबंधित समीक्षा की गयी इस दौरान पाया गया कि खातों की संख्‍या की तुलना में बीमाधारक बहुत कम है, इस संबंध में एलडीएम को निर्देशित किया गया कि आरसेटी के माध्‍यम से लक्ष्‍य निर्धारित कर वित्‍तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया जावे। अधिक से अधिक लोगों को बीमा के लिए जागरूक करें और पूर्व में जिन लोगों का बीमा कराया गया है उनका नवीनीकरण कराया जावे। सभी शासकीय विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि उनके हितग्राहियों का भी उपरोक्‍त वर्णित बीमा कराया जावे। राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्‍व सहायता समूह में जिन बैंकों ने ऋण प्रदाय करने में अच्‍छा कार्य किया है उनमें से दो बैंकर्स का चयन कर गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरूस्‍कृत कराया जावे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.