बम्हनी बंजर नगर की पूर्व समिति द्वारा नयी सार्वजनिक शीतला सतबहिनी मंदिर समिति को प्रभार न सौंपने के लेकर नगर में जनाकोश

146

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना बम्हनी बंजर में नगर में गत दिवस हवेली क्षेत्र की सिद्ध देवी शक्ति पीठ माँ शीतला मंदिर परिसर में मंदिर व्यवस्थापन सार्वजनिक शीतला सतबहनी मंदिर समिति की पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल नवम्बर 2023 में समाप्त हो जाने के बाद जिनके द्वारा विधिवत चुनाव संपन्न नहीं कराये जाने के कारण समिति की पूर्व परम्परा अनुसार आम सूचना के माध्यम से आयोजित विशाल आमसभा द्वारा सर्वसम्मति से सार्वजनिक श्री शीतला सतबहिनी मंदिर समिति बम्हनी बंजर की नयी कार्यसमिति के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया था किंतु उक्त नयी समिति के गठन के बाद पूर्व कार्यकारिणी समिति के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं पूर्व कोषाध्यक्ष से अनुरोध किये जाने के बावजूद जिनके द्वारा नयी कार्यसमिति को मंदिर समिति के सभी अभिलेख पंजी, बैंक पासबुक, सोने-चांदी के जेवरात, दानपेटी की चढौत्री एवं दान राशि के आय-व्यय का ब्यौरा सहित प्रभार सुपुर्द में नहीं किया जा रहा हैं, जिनके प्रभार सुपुर्द हेतु आयोजित की गयी आम बैठक मे भी जिनके द्वारा अनुपस्थित रहते अन्य सूत्रों के माध्यम से यह कहा गया कि हमारी समिति अलग हैं और प्रभार सौंपने से इंकार करने पर सर्वसम्मति से पूर्व कार्यसमिति के मंदिर कार्य में किसी भी प्रकार की दखलांदाजी करने एवं प्रभार न सौंपने के सबंध में जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया एवं बैंठक पश्चात मंदिर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव, कोषाध्यक्ष, महासचिव, प्रतिनिधी और नगर के नागरिकों द्वारा पुलिस थाना बम्हनी में थाना प्रभारी को मंदिर संपत्ति की सुरक्षा एवं उचित रखरखाव के अनुरोध के साथ लिखित शिकायत करते यथोचित कार्यवाही की मांग की गयी है।

साथ ही अब पूर्व समिति द्वारा नयी कार्य समिति को मंदिर संपत्ति का प्रभार न सौंपना जन चर्चा का विषय बन गया हैं, क्योंकि इसके पूर्व नगर के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.