अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कमलेश तेकाम का प्रथम अंजनिया नगर आगमन हुआ जहाँ पर कार्यकर्त्ताओ ने किया भव्य स्वागत!
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला आज पूरे भारत वर्ष में महामानव भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है इसी अवसर पर GGP के प्रदेश अध्यक्ष इंजी कमलेश तेकाम का प्रथम अंजनिया नगर आगमन हुआ जहाँ पर सभी कार्यकर्ताओ ने बड़े ही गर्म जोशी से स्वागत किया गया सभी कार्यकर्त्ताओ के साथ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा भारत में हर साल भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मतिथि, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है एक महान व्यक्तित्व, जिनका नाम सुनते ही भारत के संविधान, सामाजिक न्याय और समानता की भावना हमारे मन में जाग उठती है। वो हैं भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर14 अप्रैल का यह दिन, केवल एक जन्मतिथि नहीं, बल्कि एक विचार क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।
बचपन से छुआछूत का दंश झेलना पड़ा उन्हें,
डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू नगर के एक दलित परिवार में हुआ। अंबेडकर बचपन से ही सामाजिक भेदभाव और छुआछूत जैसी अमानवीय चीजों को झेलते आए लेकिन कभी हार नहीं माने ढेरों कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी (अमेरिका) और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (इंग्लैंड) जैसे बड़े संस्थानों से डॉक्टर की डिग्री ली थी
जिनका नाम सुनते ही भारत के संविधान, सामाजिक न्याय और समानता की भावना हमारे मन में जाग उठती है वो हैं भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर 14 अप्रैल का यह दिन, केवल एक जन्मतिथि नहीं, बल्कि एक विचार क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।
इस अवसर पर नगर के सभी गडमान्य नागरिक उपस्थित रहे!
