इंद्री में चार दिवसीय स्कूल टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का समापन संपन्न हुआ…

42

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड नैनपुर के ग्राम इन्द्री में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय 52 वी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन इंद्री खेल मैदान में संपन्न हुआ। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत इंद्री द्वारा किया गया। इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 31 प्राथमिक स्कूल एवम 11 माध्यमिक स्कूल के छात्र – छात्राओ ने भाग लिया


खेल में खो खो, कबड्डी, खुर्शी दौड़, जलेबी दौड़ भाला एवं तबा फेक, ऊंची कूद, लम्बी कूद एवं अन्य खेल शामिल रहे।
माध्यमिक स्कूल से विजेता टाटरी स्कूल रहा एवं प्राथमिक स्कूल से विजेता धनौरा स्कूल रहा।
वही टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 जनवरी को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस चार दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 13 जनवरी शनिवार को हुआ।
प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके उपस्थित रही। कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी का इंद्री की जनता द्वारा भव्य स्वागत वंदन किया गया। स्वागत वंदन में बैंड बाजे बजाए गए और फटाखे फोड़े गए बड़े फूलों की माला पहनाकर सभी ग्रामीण जनों द्वारा भव्य स्वागत वंदन किया गया। कैबिनेट मंत्री जी द्वारा कबड्डी खेल देखा गया साथ ही बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को मान. मंत्री जी द्वारा संबोधित किया गया क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नहीं होने देंगे साथ ही हर घर नल से जल पहुंचाने को लेकर गांव गांव नल योजना सुचारू चले एवं जिन ग्रामों में नल योजना के कार्य चल रहे उनमें तेजी से कार्य करने के लिए विभागीय अधिकारियो को माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया। माध्यमिक स्कूल से विजेता टाटरी स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल से विजेता धनोरा स्कूल के छात्र छात्राओं को मान. मंत्री जी द्वारा शील्ड से पुरुस्कृत किया गया। साथ ही सभी स्कूलों के छात्र – छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं मान. मंत्री जी द्वारा दी गई।
प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम ये रहे उपस्थित श्रीमती शालिनी साहू जिला पंचायत सदस्य , इंद्री सरपंच किसन मरावी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भरत यादव , प्रभात साहू ,इंद्री उपसरंच घनश्याम भावरे , पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोरावर सिंह जनपद सदस्य तिलई रितेश उइके, इंद्री जनपद सदस्य राजकुमार मर्सकोले, नरेंद्र पटेल , नंदकिशोर भावरे, कामता सरपंच बिहारी मरकाम, टाटरी सरपंच संजय मरकाम , रघुराज पटेल , सुधीर साहू , शिवनारायण प्रजापति , एसडीएम नैनपुर जगदीश यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी नैनपुर एवं
संकुल केंद्र इंद्री के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.