नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में भारी धांधली,,,,? फर्जी परीक्षा आयोजित कर कर रहे साक्षर ,,,सामाजिक चेतना केंद्र में गतिविधि सुस्त…

162

रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्यप्रदेश के मंडला जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत भारी धांधली मनमानी और लापरवाही की जा रही है आवंटित धन की होली खेली जा रही है अक्षर साथियों को कोई मानदेय या वेतन की राशि नहीं दी जा रही है बाकी कामों में सरकार द्वारा पैसा खर्च किया जा रहा है कहां कितना पैसा खर्च किया गया है यह जांच का विषय हो गया है मध्यप्रदेश के मंडला जिले में इस योजना के अंतर्गत अब तक कितनी राशि खर्च हुई और कहां कहां खर्च की गई विशेष जांच कराकर सच्चाई जनता के सामने लाई जाए मध्यप्रदेश के मंडला जिले के लगभग सभी माध्यमिक शालाओं में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत बिना पढ़ाई लिखाई के परीक्षा आयोजित की गई इस तरह से पूर्व में भी कई बार बिना पढ़ाई लिखाई के परीक्षा आयोजित की गई है और यह क्रम लगातार जारी है पठन-पाठन की कोई सामग्री प्रदान नहीं की जाती है सामाजिक चेतना केंद्र बंद पड़े हुए हैं पुस्तकालयों का संचालन भी बंद पड़ा हुआ है अक्षर साथियों की घोर उपेक्षा की जा रही है साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों को ऐसी योजना के अंतर्गत काम नहीं दिया गया अलग से अक्षर साथियों की नियुक्ति की गई जिससे साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों में भी नाराजगी जोरदार पनप गई है लगातार धांधली की जा रही है फर्जी बिल वाउचर लगाकर सरकार द्वारा दिए गए धन की बंदरबांट की जा रही है ऐसी चर्चा संपूर्ण मंडला जिले में जोरों से चल रही है सही क्या है शासन प्रशासन के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि समाज सेवी संगठन इस विषय पर विशेष जांच कराएं और नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का सही क्रियान्वयन मंडल जिले में कराया जाए साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों को काम दिया जाए जो अक्षर साथी इस योजना के अंतर्गत काम कर रहे हैं उन्हें वेतन दिया जाए या मानदेय की राशि दी जावे संपूर्ण कार्यक्रम की विशेष जांच कराने की मांग अनेक लोगों के द्वारा की गई है जन अपेक्षा है सरकार शीघ्र जांच कराएं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.