58 हजार कीमत की 10 पेटी अंग्रेजी शराब थाना महाराजपुर पुलिस ने किया जब्त…

72

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मुख्यायल के उपनगर थाना महाराजपुर के द्वारा आचार सहिता के दौरान अबैध शराब के विरूद्द बडी कार्यवाही की गई जहा पर अबैध शराब की जप्ती (01) 06 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की कुल 300 क्वार्टर कुल 54 वल्क लीटर कीमती 36000/ रूपये
(02) 04 पेटी अंग्रेजी जीनियश व्हिस्की कुल 200 क्वार्टर कुल 36 वल्क लीटर कीमत 22000/ रूपये
(03) एक बिना नम्बर की हीरो कंपनी की स्पेण्डर कीमती 60000/ रूपये कुल मसरूका 1 लाँख 18 हजार रूपये आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव- 2024 के मुद्देनजर आचार सहिता दिनांक-16 मार्च से प्रभावी हैं।
वही मंडला पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में लगातार पैदल मार्च किया जा रहा साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी अवैध गतिविधियों की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं।
वही जानकारी के अनुसार दिनांक 18.03.2024 को थाना प्रभारी महाराजपुर पुलिस को मुखबिर द्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामबाग पानी टंकी के पास कुछ लोग भारी मात्रा मे अग्रेजी शराब बिक्रय करने की नियत से सग्रहित की जा रही है- सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ एसडीओपी मंडला के निर्देश पर टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे तो दो व्यक्ति पानी की टंकी के पास खेत मे धान के पैरा से शराब की पेटिया निकाल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस द्दारा घेराबन्दी कर पकडने के प्रयास किया परन्तु खेतो मे फसल होने से पुलिस से छिपकर भाग गये बाद धान के पैरा को हटाकर देखा गया तो उसमे 10 पेटी अबैध अग्रेजी शराब रखी होना पाया गया पास मे ही एक बिना नम्बर की हीरो कंपनी की स्पेन्डर मोटर सायकिल खडी मिली उक्त अबैध शराब में 06 पेटी अग्रेजी गोवा व्हिस्की कुल- 300 क्वार्टर कुल ‐ 54 वल्क लीटर कीमती- 36000/ रूपये- 04 पेटी अंग्रेजी जीनियश व्हिस्की कुल- 200 क्वार्टर कुल- 36 वल्क लीटर कीमत -22000/ रूपये, एक बिना नम्बर की होरो कंपनी की स्पेण्डर मो. सा. जिसका नम्बर कीमती 60000/ रूपये जिसे मौके पर गवाहो के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया- थाना महाराजपुर में दोनो फरार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही निरीक्षक ममता परस्ते के नेतृत्व में उनि. सुरजीत सिह परमार चौकी हिरदेनगर, सउनि कृष्णकुमार चौबे .सउनि रमेश पाल प्र.आर. रोशन लाल नेगी आर. प्रियांस पाठक रतीराम हरीदास बिझिया परमवीर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.