बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मंडला के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक कार्यक्रम

16

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मंडला का वार्षिकोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ी कक्षा के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत के उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।स्कूल का वार्षिकोत्सव के बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय कलेक्टर सोमेश मिश्रा माननीय पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा,सभापति जिला संचार एवं संकर्म (निर्माण) समिति व जिला पंचायत सदस्य शैलेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा आदरणीय कमलेश अग्रहरि उपेन्द्र शुक्ला ,राकेश जैन नीरज अग्रवाल,सुनील मिश्रा, गणमान्य जनों की उपस्तिथि रही।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर गण , गणमान्य अतिथिगणों ,अभिभावकों की उपस्तिथि रही। प्राचार्या ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने जागरूकता सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने बॉलीवुड के कई गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि माननीय कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बच्चों से मंज़िल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा बच्चों को सुसंस्कारित बनने को कहा अनुशासन पर ज़ोर दिया। आज के बच्चे देश के कल के कर्णधार है ।उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों को बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्कूल में सम्मिलित अन्य गतिविधियां जैसे बच्चों के लिए हॉर्स राइडिंग,स्विमिंग पूल,एवम बच्चों में खेल में जिला प्रतियोगिता में आगे आने के लिए उपलब्धियों की सराहना भी की। उन्होंने शिक्षण गतिविधियों को सराहते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को आज की पद्धत्ति के हिसाब से बेहतर टेक्नॉलजी से पढ़ाया जा रहा है। स्कूल का खुला वातावरण बच्चों को पर्यावरण से भी जोड़ रहा है। कार्यक्रम की थीम मंथन 2.0 नवरस रही। शैलेश मिश्रा ने जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक तथा खेल आधारित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय परिवार पर विश्वास जताने के लिए उनके अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया,तथा उनके बच्चों के स्वर्णिम भविष्य,और उनके मंजिल को पाने में विद्यालय परिवार कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों,सम्माननीय अतिथियों,समस्त शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ को धन्यवाद दिया गया। विद्यालय राष्ट्र,धर्म,संस्कृति के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनाना ही विद्यालय का लक्ष्य है।
समस्त आगंतुकों का आभार प्रदर्शन संस्था की ओर से किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:11