डीजल व पेट्रोल का अवैध परिवहन करते पिकअप वाहन को बजाग पुलिस ने किया जब्त

135

दैनिक रेवांचल टाइम्स – खतरनाक ज्वलन पदार्थ परिवहन के मामले में नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने पिकअप वाहन से छत्तीसगढ़ से म प्र लाए जा रहे लाखों रुपए के डीजल और पेट्रोल की बड़ी खेप को जब्त किया है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार सुबह पांच बजे कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन में प्लास्टिक के 45 डिब्बों में भरे लाखों रुपयों के डीजल पेट्रोल को म प्र और छ ग़ की सीमा पर लगे वन ग्राम पंडरी पानी के समीप जब्त किया। पूरी कार्यवाही में पुलिस ने वाहन समेत 1520 लीटर डीजल और 280 लीटर पेट्रोल जब्त किया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग का पुलिस बल देहात गस्ती के लिए रवाना हुआ था। चांडा तिराहे के समीप पहुंचते ही पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सीमावर्ती राज्य छ .ग़. की ओर से एक सफेद कलर का पिकअप वाहन प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल लापरवाही पूर्वक भरकर आ रहा है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर तिरपाल से ढके वाहन की रोककर जांच की तो पाया कि वाहन के अंदर बड़ी मात्रा में 45 डिब्बों में ज्वलन पदार्थ प्लास्टिक की जरीकेन में भरा हुआ है।जिनमें से 38 डिब्बों में 40 लीटर के हिसाब से 1520 लीटर कीमत 143822 रुपए तथा डीजल,7 डिब्बों में 280 पेट्रोल कीमत 28437 रुपए व वाहन सहित 5 72,292 की कुल सामग्री जब्त की गई।वाहन चालक से परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए गए।जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने माल सहित वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर लिया है वाहन चालक नरेंद्र सिंह पिता दुकाल सिंह उम्र 26 वर्ष ने बताया कि वह उक्त ज्वलन पदार्थ से भरा वाहन गोपालपुर के चंद्रदेव मिश्रा के यहां ले जा रहा था। थानाप्रभारी अमृत तिग्गा, के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने में प्र. आर. गोविंद मार्को,गुलाब बालरे, शिवा पटेल, जितेंद्र सिंह, आर. महेंद्र सिंह,आकाश अहिरवार का विशेष योगदान रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:55