नवोदय की परीक्षा में 22 विद्यार्थियों ने लहराया परचम,

469

 

निःशुल्क कल्याण कोचिंग का रहा बहुत बड़ा योगदान

चयनित बच्चों का शिक्षकों ने किया सम्मान

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में विकासखंड के ज्यादातर बच्चों ने अपने ज्ञान कौशल का इस्तेमाल कर परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराया है महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकांशत: गरीब परिवार के बच्चों ने निःशुल्क कल्याण कोचिंग की मदद से प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित की है जिले के बजाग जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में क्षेत्र के 22 विद्ययार्थी का चयन हुआ ।चयनित सभी बच्चों का बी आर सी भवन में समारोह आयोजित कर शिक्षकों ने सम्मान किया।गौरतलब है कि परीक्षा पूर्व बजाग मुख्यालय में बी आर सी के मार्गदर्शन में शासकीय स्कूलों के दक्ष और अनुभवी शिक्षकों द्वारा बी आर सी भवन के समीप संचालित कल्याण कोचिंग का नि: शुल्क संचालन किया जाता रहा, जिसके परिणाम आने पर 11 बच्चे इसी कोचिंग से उत्तीर्ण हुये। कोचिंग स्टाफ और शिक्षकों की मेहनत के चलते क्षेत्र के अनेक गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली विद्याथियों ने अपनी पहचान बनाई तथा माता-पिता शिक्षकों के साथ साथ अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया जिसमें उन्नति साहू, रतन रजक, सिद्धार्थ बडगैया, मुकुल मरावी, मयंक मरावी, रोशन धुर्वे, कान्हासाहू, प्रयागसाहू, अंशिका गवले, कौशल यादव, निखिल, सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ। इस पूरे परिणाम और कोचिंग सेंटर में अनेक शिक्षकों की मेहनत रंग लाई जिसमें विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ब्रजभान गौतम, शिक्षक ब्रजेश बरखने, शिवमंगल मरावी, लखन सिंह मसराम, मोहित सूर्यवंशी, राहुल साहू, शिवम यादव, दीपक परते, रामा वारिया के साथ जनपद शिक्षा केन्द्र की टीम बलवंत साहू, दीपेन्द्र चौहान सुखी सिंह धुर्वे तथा अरूण श्रीवास का विशेष योगदान रहा। शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये अभिभावकों सहित एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया। इस संबंध में बीआरसी ब्रजभान सिंह गौतम ने बताया फि इस वर्ष विकासखण्ड बजाग के बच्चों का चयन शिक्षकों तथा पालकों की मेहनत को दर्शाता है। निःशुल्क कल्याण कोचिंग में सभी शिक्षकों ने निस्वार्थ भाव में मेहनत के साथ छात्रो को परीक्षा की तैयारी करवाई, परिणाम स्वरूप विकासखण्ड बजाग के रिकार्ड 22 बच्चो का चयन हुआ। जिसमें 11 बच्चे कल्याण कोचिंग के तथा 11 बच्चे विकास खंड के अन्य शालाओं के चयनित हुये। भविष्य में भी इस तरह का सहयोग के लिये शिक्षकों और पालकों की अपेक्षा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:48