मत्स्य विभाग द्वारा कार्यवाही कर 77 किग्रा. मछली जप्त की गई

38

दैनिक रेवांचल टाइम्स – जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु घोषित किया गया है जिसमें मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय, मत्स्य परिवहन आदि प्रतिबंधित है। आर. के. चंदेल प्रभारी सहायक संचालक मत्स्योद्योग डिण्डौरी के नेतृत्व में एच.सी. विश्वकर्मा मत्स्य निरीक्षक विशाल शरणागत मत्स्य निरीक्षक जय प्रकाश धुर्वे सहा. ग्रेड तीन एवं दशरथ प्रसाद वरकडे चौकीदार, आदि दल ने सक्का के मछली बाजार से 46 कि.ग्रा. राशि रूपये 3300/ समनापुर के मछली बाजार से 10 कि.ग्रा. राशि रूपये 600/ बम्हनी के मछली बाजार से 7 कि.ग्रा. राशि रूपये 500/ एवं बोंदर के मछली बाजार से 12 कि.ग्रा. राशि रूपये 800/ कुल 77 कि.ग्रा. मछली जप्त की गई जिसकी नीलामी कर राशि रूपये 5200ग्रा. शासन के खातें में जमा की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.