सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रिटेल क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

14

 

रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, 28 नवम्बर 2025 — सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिला मण्डला द्वारा क्षेत्र के सभी शाखाओं में रिटेल क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रमुख अविनाश कुमार, लीड जिला प्रबंधक मण्डला सुजय कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग कार्यालय मण्डला एन. के. वास्कले, वरिष्ठ प्रबंधक मण्डला शाखा निखिल वोहरा, वित्तीय साक्षरता प्रभारी श्री कृष्ण कांत अवस्थी एवं निदेशक आरसेटी राजेश कुमार रॉय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बैंक के रिटेल क्रेडिट उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना तथा ग्राहकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान मण्डला शाखा के द्वारा ₹2.75 करोड़ के नए ऋण स्वीकृत किए गए तथा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राहकों को बैंक के आकर्षक एवं प्रतिस्पर्धी ऋण उत्पादों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं:
गृह ऋण: ब्याज दर 7.35 प्रतिशत से प्रारंभ, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क तथा अधिकतम 30 वर्ष की ऋण अवधि
वाहन ऋण: ब्याज दर 7.85 प्रतिशत से प्रारंभ, ऋण राशि ₹2 करोड़ तक, साथ ही लचीले पुनर्भुगतान विकल्प
स्वर्ण ऋण: ब्याज दर 7.00 से 7.90 प्रतिशत तक, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क तथा ऋण राशि ₹40 लाख तक

इस अवसर पर सुजय कुमार ने कहा कि बैंक ग्राहकों को सुलभ एवं किफायती ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिक से अधिक ग्राहकों से भारत सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी तथा बैंक में पड़े अविकृत ( unclaimed assets ) जमा खातों के नियमितीकरण पर विशेष जोर दिया गया। इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
रिटेल क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम को ग्राहकों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया प्राप्त हुई, जिससे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रति ग्राहकों के बढ़ते विश्वास का परिचय मिला।
अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.