बजाग़ में स्वास्थ्य शिविर एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन, एस डी एम ने लिया तैयारियों का जायजा

11

रेवाँचल टाईम्स – बजाग कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अनु विभागीय अधिकारी राजस्व बजाग के मार्गदर्शन में शनिवार को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को एस डी एम रामबाबू देवांगन ने बी आर सी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम के आयोजन पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत रैयत के सरपंच सचिव को शिविर के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पंडाल की उचित व्यवस्था सहित मजबूती के साथ लगाने हेतु कहा,साथ ही कार्यक्रम के दौरान शिविर में आए हितग्राहियों की सुविधा के दृष्टिगत पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने खेल मैदान के चारों ओर स्वक्षता का वातावरण बना रहे इसके लिए मैदान की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।उन्होंने आयोजन हेतु मैदान में लगाए जा रहे टेंट के पर्दे व स्टेज के संबंध में बारीकी से जानकारी ली। आयोजन स्थल में एस डी एम के निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री बी एस तिलगाम, बी आर सी ब्रजभान सिंह गौतम,सरपंच शंकर धुर्वे,सचिव सुखराम उईके मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि शासन के सभी आयोजित शिविर में विभागों की योजनाओं के स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलाया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ, चिकित्सीय परामर्श तथा प्राथमिक जाँच एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। शिविर में योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा निम्न सेवाएँ प्रदान की जाएँगी । सामान्य स्वास्थ्य जाँच, नेत्र जाँच, रक्तचाप एवं शुगर जाँच,पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण, स्वरोजगार शिविर, दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र, समस्त प्रकार के पेंशन की स्वीकृति, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन। शिविर दिनांक 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से बजाग के बीआरसी खेल मैदान में लगाया जाएगा।आयोजन को लेकर हितग्राहियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने की अपील की गई है। ताकि समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.