अंग्रेजी शराब से भरा स्कार्पियो वाहन पलटा कोतवाली पुलिस ने शराब सहित दो व्यक्ति को हिरासत में लिया
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… जिला मुख्यालय अंतर्गत जबलपुर तरफ से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब डिंडोरी शहर में लाई जा रही है। ऐसे ही एक स्कार्पियो वाहन को सुबह करीब 6 बजे के आसपास कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है जो डिंडोरी चंद्र विजय कालेज तिराहा के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 52 Ca 1109 में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखी हुई थी जिसे डिंडोरी नगर में दीपावली त्योहार के चलते खपाने के उद्देश्य से लाया गया था। वही कोतवाली पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को अपनी अभिरक्षा में रखा है और अंग्रेजी शराब की मात्रा कितनी है और बाजार कीमत कितनी होगी इसकी जांच में जुट गई है।बहरहाल पुलिस ने दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है,वही पूरा खुलासा कार्यवाही के बाद कर सकती है।.
सूत्रों की माने तो डिंडोरी नगर और आसपास कुछ और गैंग शराब के अवैध कारोबार को लेकर सक्रिय है जो जबलपुर कटनी उमरिया से अंग्रेजी शराब लाकर डिंडोरी में कई महीनो से खपा रही है,सारा खेल शराब बेचने के दौरान कमीशन का चल रहा है।अब पुलिस के खुलासे में पता चल पाएगा की अंग्रेजी कहा से लाई जा रही थी और किसके द्वारा डिंडोरी में खपाने का प्रयास किया जा रहा है।
