वार्ड में वाटर कूलर लगने पर वार्डवासियों में देखी गई ख़ुशी लहर…

182

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर पालिका परिषद मंडला के सिंहवाहिनी वार्ड में वार्ड पार्षद के प्रयास से लगा वाटर कूलर लगाया गया जहाँ पर पूर्व विधायक देव सिंह सैयाम की विधायक निधि से लग पाया है और यह कल वाटर कूलर काफी पहले लग जाता लेकिन दो-दो चुनाव आने से अचार संहिता लगने से यह कार्य थोड़ा विलंब हुआ पर जैसे ही अचार संहिता समाप्त हुई हमने प्रयास किया और वाटर कूलर लगाया जिसका उद्घाटन कार्यक्रम था पूर्व विधायक देव सिंह सैयाम कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उईके आमंत्रित किया था पर वह शहर पर नाहोने के कारण नहीं आ पाए पर इस शुभ अवसर पर
उसावसर पर सांसद भगन सिंह कुलस्ते का आगमन हुआ उनके शुभ हाथों से यह वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया साथ ही वार्ड बासीयो की मांग को सांसद जी ने बड़े धरयता से सुना और कहा कि आपकी जो भी समस्या है मुझे पार्षद के माध्यम से बताइएगा मैं आप लोगों की समस्या का समाधान करूंगा ऐसी बीच पार्षद ने संसद जी अवगत कराया कि हमारे वार्ड में से लगी हुई जो खाई है जो की वेद घाट से नाव घाट की तरफ आती है इस पर सुंदरीकरण कराया जाए दोनों तरफ सीढ़ी का निर्माण कराया जाए ताकि यहां से लोगों को नौका विहार कराया जाए साथ ही खाई के दोनों तरफ कुछ खाली भूमि पड़ी है जहां पर चौपाटी की व्यवस्था कराई जाए
ताकि जब यहां लोग किला घूमने आए या मां नर्मदा के दर्शन करने आए तो उन्हें एक ऐसा स्थान मिले जहां से वह वोटिंग के माध्यम से सूरजकुंड हनुमान घाट
संगम स्थल ऐसे स्थान भी घूम सके
सांसद जी ने पार्षद महोदया से बोला कि आप इसका प्रोजेक्ट बनाकर हमें दें हम इस पर प्रयास करेंगे की कुछ अच्छा कार्य हो सके, यह सुनकर जनता के चेहरे पर खुशी का माहौल बन गया वैसे भी वार्ड में वाटर कूलर लगने से वार्ड वासीयो में काफी खुश और उत्साहित नज़र आई कि लोगों ठंडे पानी के साथ साथ मोहल्ले वालों के लिए सुविधाएं मिल चुकी थे ऐसे ही हम वार्ड वासियों के लिए आगे भी वार्ड के हिट में कार्य करते रहेंगे पार्षद श्रीमती माया संजय

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.