जिला चिकित्सालय मण्डला में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई
मंडला 24 अक्टूबर 2024
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक मंडला ने बताया कि विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर भारत को पोलियो मुक्त कराने की मुहिम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मण्डला में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। इस दौरान डीआईओ डॉ. यतेन्द्र झारिया, डीएचओ डॉ. डीके मरकाम, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, आरएमओ प्रवीण उईके, डॉ. कांची सिंह, डॉ. जाग्रति अग्रवाल, डॉ. अंशुल शर्मा के द्वारा मेटरनिटी वार्ड में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। इसके बाद मेटरनिटी विंग में टीका ट्रॉली का शुभारंभ किया गया, जिससे नवजात शिशु को जन्म के तत्काल पश्चात् वैक्सीन उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान सभी को जीरो डोज टीकाकरण के संबंध में समझाईश दी गई तथा समयानुसार टीकाकरण के बारे में बताया गया।