जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रमों का आयोजन
मंडला 3 अप्रैल 2025
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन-अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, कूप, तालाबों, बावड़ियों सहित अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली और दीवार लेखन सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मण्डला विकासखंड के ग्राम सेमरखापा में महेन्द्र पटेल के घर के पास स्थित सावर्जनिक कूप की साफ-सफाई की गई। साथ ही आवश्यकतानुसार नलकूप की मरम्मत भी गई। उपस्थित लोगों को जल गंगा संवर्धन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेमरखापा के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचगण उपस्थित रहे।
