कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
जल गंगा संवर्धन एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में दिए गए निर्देश
मंडला 3 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा समाधान ऑनलाईन की वीसी के माध्यम से दिए गए निर्देश के पालन में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जल संरचनाओं के आसपास अतिक्रमण हटाए जाएं तथा उन्हें राजस्व अभिलेख में दर्ज कराएं। जलदूत ऐप के संबंध में इसे डाउनलोड कराते हुए अगले टीएल बैठक में इसका प्रेजेन्टेशन करें। अधिनस्थ शासकीय अमले को इस ऐप के माध्यम से वॉलेंटियर जल दूत के रूप में अभियान से जुड़ने के लिए निर्देशित करें। वर्षाकाल में डूब की दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि तालाब, कुआं, नहर, नाला, जलभराव क्षेत्र, खदान आदि क्षेत्रों में बहुत सी डूब की दुर्घटनाएं होती हैं जिनका कारण लोगों की लापरवाही, तैराकी सुरक्षा नियमों की अनदेखी तथा जागरूकता की कमी है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन करें। इन क्षेत्रों में नाव तथा नाविकों का रजिस्ट्रेशन कराएं। असुरक्षित तथा खस्ताहाल नावों का परिचालन तत्काल बंद कराएं। गांव की क्षमता नियमानुसार निर्धारित करें तथा अधिक यात्रियों को बैठाने वाले नावों पर कार्यवाही करें। नाविकों को ताकीद करें कि यात्रियों की सुरक्षा हेतु लाईफ जैकेट, रस्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध रखें। उन्होंने कहा कि खनन के कारण निर्मित गड्ढ़ों की आवश्यकतानुसार फेंसिंग कराएं। साथ ही इन पर चेतावनी के बोर्ड लगाए जाने की व्यवस्था करें। बाढ़ की स्थिति के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि फ्लैश फ्लड के दौरान जिले के विभिन्न पुलिया, रपटा आदि पर पानी होने की दशा में किसी व्यक्ति अथवा वाहन को पार करने पर प्रतिबंधित करने के लिए चेतावनी संकेतक लगाएं तथा बैरियर के साथ निगरानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायतों में डूब से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें। आवश्यकतानुसार मॉकड्रिल आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। किसी भी प्रकार की घटना की सूचना आमजन को डीसीसी के माध्यम से दिए जाने हेतु संपर्क नंबर का प्रचार-प्रसार कराएं। बारिश के दौरान जल भराव वाले क्षेत्रों के आसपास स्थित पिकनिक स्पॉट, फिशिंग स्टॉप जैसे मनोरंजन वाले स्थलों पर लोगों को जाने की मनाही की जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, समस्त एसडीएम तथा अधीक्षक भू-अभिलेख उपस्थित थे।
