कलेक्टर ने किया माई की रसोई के शेड के निर्माण कार्य का निरीक्षण
मंडला 3 अप्रैल 2025
माहिष्मति घाट पर माई की रसोई के सामने बनाये जा रहे शेड के निर्माण कार्य का कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शेड निर्माण को शीघ्र पूर्ण करायें। शेड में लोगों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करें। परिसर में लगाई गई सीमेंट की कुर्सियों को व्यवस्थित कराएं। शेड के पाइप और ग्रिल्स पर एक ही रंग से रंगाई कराएं। परिसर की नियमित साफ-सफाई कराएं। इस अवसर पर एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार मंडला श्री हिमांशु भलावी, नगर पालिका परिषद मंडला के अधिकारी उपस्थित रहे।
