कौरगांव तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों ने किया श्रमदान
मंडला 3 अप्रैल 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट के नेतृत्व जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विविध गतिविधियां की जा रही है। ग्रामीणजन भी अभियान में भागीदार बनकर श्रमदान के जरिये जल स्त्रोतों के संरक्षण के कार्य कर रहे हैं। गुरूवार को कौरगांव के तालाब में म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित नवांकुर संस्था महिष्मति एकल नारी अधिकार मंच के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कौरगांव में ग्रामीणजनों के द्वारा श्रमदान किया गया। घाटों की साफ-सफाई के कार्य के साथ लोगों को जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई गई। ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति में गांव के गन्दे पानी की निकासी के लिए श्रमदान से सोखता गड्ढा निर्माण की कार्ययोजना बनाई गई। विकासखण्ड समन्वयक संतोष कुमार झारिया ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों की साफ-सफाई हेतु ग्रामवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच श्री कालका भलावी, नवांकुर संस्था प्रमुख श्रीमति दीपा श्रीवास, मदनगिरी गोस्वामी, दिलीप तिवारी, अनूप भांवरे, दीपचंद डेहरिया ग्राम कोटवार, दुर्गेश गोस्वामी, आकाश रघुवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदकुमारी डेहरिया, सहायिका दीपा रघुवंशी, सीएमसी एलडीपी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
