“स्कूल चले हम अभियान” के अंतर्गत जंतीपुर में उत्सव का आयोजन….

46

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जंतीपुर स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला में “स्कूल चले हम अभियान” के अंतर्गत प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और माता-पिता मौजूद रहे। पहले दिन छात्रों का तिलक वंदन कर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं और उन्हें टाँफिया भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को विशेष भोजन भी कराया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर दिखी।

दूसरे दिन “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के प्रबुद्ध जनों एवं सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने बच्चों से भेंट की और अपने प्रेरणादायक अनुभवों को साझा किया। इन व्यक्तियों ने बच्चों को अपने भविष्य को संवारने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

तीसरे दिन “सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ” का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्सी दौड़, खो-खो, कबड्डी और रस्सी कूद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन खेलों में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को कॉपी और पेन से पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

“स्कूल चले हम अभियान” के इस आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है और उनके मनोबल को भी बढ़ावा मिला है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

15:42