चालक को लगी झपकी,सामने से आ रही कार को टक्कर मारकर पलटाया

87

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – सोमवार सुबह करीबन साढ़े दस बजे शहडोल पंडरिया राज्यमार्ग पर दो कारे आपस में भिड़ गई। टक्कर के एक कार सड़क पर ही पलट गई। तथा दूसरी कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस घटना में एक बच्ची को मामूली चोट आई है तथा कार में बैठी सभी सवारी सुरक्षित है मिली जानकारी के अनुसार टाटा सफारी कार क्रमांक सी जी 04 pa 1496 में सवार होकर एक ही परिवार के तीन लोग रायपुर से सतना की ओर जा रहे थे दूसरी ओर से दिल्ली से रायपुर की तरफ जा रही कार क्रमांक यूपी 16 bv 7714 के चालक ने सामने से आ रही कार को चांडा ग्राम के नजदीक अंधामोड पर जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमें टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया गया कि कार चालक को झपकी आ गई और हादसा हो गया। हालांकि दोनों हो कार में सवार लोग सुरक्षित है मामले की जानकारी लगते ही बजाग पुलिस के सुरक्षा सुरक्षा दस्ता के प्रवीण साहू,विनोद बनवासी, कुलदीप नागेश मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल से दोनों वाहनों को लाकर बजाग थाने में खड़ा किया गया है घटना की जांच की जा रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:50