ड्यूटी अधिकारी प्रत्येक कार्य की माईक्रो प्लानिंग करें – श्रेयांश कूमट
सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
मंडला 14 अप्रैल 2025
जिला योजना भवन में ग्राम टिकरवारा में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के बीच कार्यविभाजन कर दिया गया है। ड्यूटी अधिकारी प्रत्येक कार्य की माईक्रो प्लानिंग करते हुए अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर टेंट का काम मंगलवार दोपहर तक पूर्ण कराएं। साथ ही साथ ग्रीन रूम समय पर तैयार करें। आगंतुकों को तथा वर-वधुओं के रिश्तेदारों के लिए रूकने आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें। वर पक्ष तथा वधु पक्ष के लोग समय पर निर्धारित स्थल पर पहुंचे इसके लिए एक दिवस पूर्व ही तैयारी सुनिश्चित करें। सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग एवं रूटचार्ट फाईनल करें। कार्यक्रम में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर मेडीकल की 4 से 5 टीमें रखें, उनके पास ग्लूकोज, ओआरएस आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मंचीय व्यवस्था एवं कार्यक्रम का फाईनल रिहर्सल करें, इसके लिए माध्यम की टीम के साथ समन्वय भी स्थापित करें। भोजन व्यवस्था में लगे अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भोजन समय पर तैयार हो जाए एवं वितरण में किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। हितलाभ वितरण की सूची समन्वय से तैयार करें। उन्होंने एमपीईबी के अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था पूर्व से चैक कर लें, जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। बैठक में आगंतुकों की बैठक व्यवस्था, बारात निकासी, तोरण द्वार, भूमिपूजन, लोकार्पण, हेलीपेड सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित संबंधित उपस्थित थे।
