रेवांचल टाईम्स – आज दोपहर श्रीराम मंदिर पड़ाव में सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला शहर की मातृशक्तियों ने एकजुट होकर आगामी 30 मार्च रविवार को निकलने वाली वाहन रैली की कार्ययोजना तैयार कर दायित्व सौंपे। अब सबने एकजुट होकर कहा कि सिर्फ वाहन रैली के लिए एकत्रीकरण नहीं बल्कि, हिंदू मातृशक्तियों पर विरोधी अपना षडयंत्र न रच सकें सब जागरूक रहते हुए सनातन धर्म और संस्कृति से भी परिचित होती रहें अपने धर्म और अपने देश की रक्षा के लिए प्राचीन काल से मातृशक्तियों ने शास्त्र और शस्त्र दोनों का उपयोग किया है। आज पुनः सब एकजुट होकर पंजीकृत समिति का निर्माण कर हमेशा सनातन धर्म से जुड़े आयोजन में सहभागिता देने और सुख दुख में हमेशा साथ रहने की बात पर जोर दिया।
आगामी 30 मार्च को राजीव कालोनी से शुरू हुई वाहन रैली नगर भ्रमण करते हुए लालीपुर चौक में समापन होगा। इसकी पूर्व सूचना रूट के साथ प्रशासन को देकर अवगत करवा दिया गया है जिससे प्रशासनिक सहयोग भी प्राप्त हो। विगत बैठक में प्रेस कांफ्रेंस किए जाने के निर्णय को निरस्त कर दिया गया। निर्णय हुआ मीडिया प्रभारी के द्वारा समस्त सूचना पत्रकार बंधु तक भेजी जावेगी । भगवा वस्त्र और भगवा पगड़ी के साथ निकलने वाली वाहन रैली में जय घोष और रामनाम के जय जय कार से पूरा नगर गूंजे ।हर घर और हर वाहन में भी भगवा ध्वज स्वयं लगाए आज आयोजक समिति ने सबसे निवेदन किया । सनातन धर्मोत्सव परिवार की मातृशक्ति इकाई मंडला की ये पहली वाहन रैली है जिसमें बड़ा जोश और उत्साह मातृशक्तियों को देखने को मिल रहा है। सफल आयोजन के लिए अन्य संगठनों से शुभकामना प्रेषित की।
