परसवाड़ा में शुरू नहीं हो रही नल जल योजना

अधूरे काम को पंचायत को हैंडोवर करने की आशंका

16

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जल जीवन मिशन लापरवाही और मनमानी की भेंट चढ़ गया है इस योजना के अंतर्गत सरेआम लापरवाही की जा रही है और शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में काम सही तरीके से नहीं कराया जा रहा है और अधूरे काम को पंचायत से मिली भगतकरके पंचायत को हैंडोवर किया जा रहा है ग्राम पंचायत भी अधूरे काम को हैंड ओवर ले रहे हैं यह जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि ग्राम परसवाड़ा तहसील नैनपुर जिला मंडला मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम सही तरीके से नहीं कराया गया है पाइपलाइन सही तरीके से नहीं बिछाई गई है सभी घरों में नल कनेक्शन नहीं किया गया है कई घर कनेक्शन करने से छूट गए हैं इसके बावजूद भी पंचायत को कैसे हैं हैंडोवर दे दिया गया यह जांच का विषय बन गया है इस विषय में जांच कराई जाए जो दोषी हैं उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए और हैण्डओवर निरस्त कराया जाए पहले जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यंत्री की विभाग द्वारा काम पूरा कराया जाए और ग्राम परसवाड़ा में नल जलयोजना शीघ्र प्रारंभ की जाए ऐसी जन अपेक्षा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:57